नवाबगंज: बाराबंकी में युवक ट्रेन की चपेट में आया, पैर फिसलने से गंभीर घायल, लखनऊ ट्रॉमा सेंटर किया गया रेफर
बाराबंकी में जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन के पास छोटी लाइन क्रॉसिंग पर आज सुबह एक हादसा हो गया। पैर फिसलने के कारण दीपक कश्यप नामक युवक रेलगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।गांधीनगर निवासी दीपक कश्यप अपने घर लौट रहे थे। छोटी लाइन क्रॉसिंग पार करते समय उनका पैर फिसल गया और उसी दौरान एक रेलगाड़ी वहां से गुज़र रही थी।