भरथना: उझियानी एनएच-19 पर फाइनेंसर बनकर कार सवारों ने बाइक ले ली, पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की
बकेवर थाना क्षेत्र के उझियानी (एनएच-19, कानपुर-आगरा हाईवे) पर एक युवक की बाइक जबरन लेने का मामला सामने आया है। कार पर सवार युवकों ने खुद को फाइनेंसर बताकर बाइक ले ली।जसापुर, काशी का पुर्वा, थाना मंगलपुर, जिला कानपुर देहात निवासी अनिल कुमार पुत्र करन सिंह ने सोमवार शाम 7:30 बजे बताया कि वह अपनी बाइक से गांव से इटावा जा रहा था।