बेतिया: पुलिस संस्मरण दिवस पर बेतिया पुलिस ने देश के शहीद वीरों को दी श्रद्धांजलि
बेतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आज 21 अक्टूबर मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस अवसर पर चंपारण क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक महोदय एवं पश्चिम चंपारण बेतिया के पुलिस अधीक्षक महोदय ने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और सलामी दी।