शेखपुरा: बाजितपुर गांव के पास दो सगी बहनों को महिलाओं ने मिलकर पीटा, सोने के गहने भी छीने
बाजितपुर गांव के समीप दो सगी बहनों के साथ महिलाओं के द्वारा मारपीट किया गया। मारपीट के दौरान सोने के गहने भी छीन लिया। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। घायल की पहचान बंगाली पर निवासी रामप्रवेश पासवान की पत्नी रिंचा देवी एवं उसकी बहन मुंगेर जिला के केशोपुर मंटुस पासवान की पत्नी मंजू देवी के रूप में किया गया है।