गाज़ीपुर: गाजीपुर में लगातार बारिश के कारण जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद किए गए
गाजीपुर। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। पिछले 48 घंटे में 50 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। हालात को देखते हुए जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने शनिवार, 4 अक्टूबर को आदेश जारी किया है कि जिले के सभी कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालय और कक्षा 1 से 5 तक के निजी विद्यालय बंद रहेंगे। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया ।