कोलारस: पड़ोरा चौराहे के पास कट्टा और 2 कारतूस के साथ मुरैना का युवक पुलिस द्वारा गिरफ्तार
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना पुलिस ने पड़ोरा चौराहे फोरलेन हाईवे से मुरैना के एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है। कोलारस टीआई रवि चौहान ने बताया मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि यशपाल रावत के गोदाम के पास पड़ोरा चौराह फोरलेन के पास एक व्यक्ति अवैध कट्टा लिए किसी वारदात करने की नियत से खड़ा है।