गंगापुर: गंगापुर सिटी के निकटतम गांव सेवा में सर्प के काटने से अचेत हुआ व्यक्ति, अस्पताल में उपचार जारी है
गंगापुर सिटी के निकटतम सेवा गांव में ग्रामीण मुकेश मीना अपना घेरलू कार्य कर रहा था। उसी दौरान सर्पदंश के काटने से व्यक्ति अचेत अवस्था में हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार परिजनों ने बताया कि सेवा गांव के निवासी मुकेश मीणा उम्र 50 वर्ष सोमवार को अलसुबह अपना निजी काम कर रहा था। सांप के काटते ही मुकेश मीणा बेहोश हो गया । जहां परिजनों के द्वारा उपचार के लिए अस्प