ऊना: फेस्टिवल सीजन के बावजूद सर्राफा दुकानों में गायब है चहल-पहल, सोना ₹1.30 लाख से पार, चांदी ने भी तोड़े सारे रिकॉर्ड
त्योहारी सीजन में इस बार सर्राफा बाजारों की रौनक फीकी पड़ गई है। सोना 1.30 लाख रुपये प्रति तोला और चांदी दो लाख रुपये प्रति किलो के करीब पहुंचने से ग्राहकों की खरीदारी क्षमता घटी है। ऊना के स्वर्णकार प्रिंस राजपूत व श्याम हांडा ने बताया कि बढ़ती कीमतों व घटती मांग के चलते दीपावली सीजन में कारोबार बेहद मंदा चल रहा है।