शिवपुरी शहर के पोहरी बाईपास पर शुक्रवार दोपहर 3 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सिंहनिवास की ओर जा रहा भूसे से भरा एक ओवरलोड लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय वाहन के आसपास कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।