बड़वाह: नगर पालिका परिषद बड़वाह की BLO सुश्री रोशनी राठौड़ को SIR में उत्कृष्ट कार्य के लिए निकाय में सम्मानित किया गया
मध्यप्रदेश के बड़वाह विधानसभा क्षेत्र 182 मे निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत नगर पालिका परिषद की BLO सुश्री रोशनी राठौड़। सहायक वर्ग 3 को SIR में उत्कृष्ट कार्य के लिए निकाय कार्यालय में नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता सीएमओ कुलदीप किशुंक सहित स्टाफ ने पुष्पमाला से सम्मानित किया है।