खालवा: जन अभियान परिषद ने बोरी बंधान बनाकर जल संरक्षण का संदेश दिया
Khalwa, Khandwa | Oct 31, 2025 मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा शुक्रवार को विकासखंड खालवा के ग्राम पटाजन में नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत गांव-गांव में जल संरक्षण हेतु बोरी बंधान गतिविधि संचालित करने के लिए कहाँ गया।