मासलपुर: रीको एरिया से मासलपुर पुलिस ने संगठित अपराध में सट्टे की खाई चलाने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मासलपुर थाना पुलिस ने सट्टे की खाई वाली करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।थाना अधिकारी बासूदेव बसवाल ने बुधवार शाम 4:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देश पर कार्यवाई करते हुए रीको एरिया मासलपुर से सट्टे की खाईवाली करते हुए संगठित अपराध में आरोपी हरिपाल उर्फ धोनी पुत्र नारायण कहार निवासी मासलपुर और आरोपी नमोनारायण उर्फ नमो उर्फ फौजी मीन गिरफ्तार किया