नूरपुर: नूरपुर विधायक रणबीर निक्का का एलान, शिशु मातृ अस्पताल खोलने के लिए जल्द होगा आंदोलन, तीन साल से नूरपुर हो रहा नजरअंदाज
Nurpur, Kangra | Nov 1, 2025 नूरपुर विधायक रणबीर सिंह निक्का ने शनिवार दोपहर2 बजे कहा कि बहुत जल्द वो नूरपुर अस्पताल के मातृ शिशु अस्पताल को खुलवाने को लेकर आंदोलन करेंगे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने लगातार नूरपुर को नजरअंदाज किया और मातृ शिशु अस्पताल जिसका उद्धघाटन भाजपा सरकार ने कर दिया था उसका सामान भी रात के अंधेरे में उठाकर ऊना पहुंचा दिया।