खरगोन में पुलिस द्वारा नवंबर 2025 में चलाया जा रहा है, ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पिछले 17 दिनों में पुलिस ने प्रदेश और प्रदेश के बाहर से कुल 48 नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंपा है। इस अभियान के तहत बच्चों को विभिन्न घटनाओं से बचने के लिए एनिमेशन फिल्म के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।