सवायजपुर: पाली में पॉडकास्ट ऑफिस के खुलने से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मिलेगा मंच: रानू सिंह, विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ
पाली कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने आर बी पाली पॉडकास्ट ऑफिस का फीता काटकर शुभारंभ किया, इस दौरान विधायक ने आरबी पाली के एडिटर रामू वाजपेई को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आर बी पाली नेटवर्क न्यूज एवं अन्य समसामयिक मामलों में काफी विश्वसनीय है और क्षेत्र में अलग पहचान है।