इटावा: ऊसराहार इलाके के कृपालपुरा गांव में खेत पर पानी लगाने गए किसान की जहरीले सांप ने काटने से हुई मौत, स्वजन में मचा कोहराम
Etawah, Etawah | Sep 15, 2025 ऊसराहार के कृपालपुरा निवासी 73 वर्षीय राम प्रकाश पुत्र कन्हैया लाल शाक्य पेशे से किसान थे, रविवार रात्रि 10 बजे अपने घर से 400 मीटर दूर अपने खेत पर धान की फसल में पानी लगाने के लिए गए थे। भतीजे अंकुल ने बताया रात्रि जब ताऊ घर वापस नहीं लौटे तो वह लोग चिंतित होकर खेत पर पहुंचे जहां पर उन्हें अचेत अवस्था में मिले अस्पताल में मृत्यु हो गई। सोमवार दोपहर 12 बजे