परैया: परैयाखुर्द में होटल संचालक ने मामूली बात पर 3 लोगों पर फेंका खोलता तेल
Paraiya, Gaya | Nov 5, 2025 परैया थाना स्थित परैयाखुर्द गांव में बुधवार संध्या 7 बजे मामूली कहा सुनी के बीच होटल संचालक युवक ने खोलता तेल तीन ग्रामीणों पर फेंक दिया। भीड़ इकट्ठा होने के बाद होटल संचालक फरार हो गया। सूचना के बाद घटना स्थल पहुंची पुलिस ने घायल निशांत उर्फ चन्दन सिंह, सुनील कुमार व नितीश कुमार उर्फ टप्पू को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।