ऊना: बट्टकलां में जुएबाजी के आरोप में एक व्यक्ति को किया गया काबू, मामला दर्ज
टाहलीवाल थाना क्षेत्र के बट्टकलां में पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना पर एक व्यक्ति को सट्टा लगाते पकड़ा। आरोपी चरणजीत सिंह निवासी छेत्रां वार्ड-4 से 6,250 रुपये नकद व दड्डा सट्टे की पर्चियां बरामद हुईं। पुलिस ने उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी ऊना ने मामले की पुष्टि की।