थाना कोतवाली नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेजों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गणतंत्र दिवस को लेकर चल रहे चेकिंग अभियान में पुलिस खालिद,सद्दाम,तालिब को गिरफ्तार किया। आरोपी हिंदू बनकर किराए पर मकान लेकर फर्जी आधार, पैन और वोटर कार्ड से पहचान छिपाकर लोगों से रुपये ठगते थे। पुलिस ने उनके पास से कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।