मिल्कीपुर: हरदीन गांव में खेत की जोताई कराकर लौट रहे युवक पर हुआ जानलेवा हमला, पुलिस कर रही जांच पड़ताल
थाना इनायतनगर के हरदीन गांव में एक युवक को पीट पीट कर बेहोश कर देने का मामला गुरुवार शाम करीब चार बजे प्रकाश में आया है। विमला देवी ने थाना में तहरीर देते हुए बताया कि मेरा बेटा वीरेंद्र खेत की जोताई कराकर वापस आ रहा था, तभी कुछ लोग लाठी, डंडा व लोहे की सरिया से उसे पीटना शुरू कर दिया जिससे वह बेहोश हो गया। बचाने के लिए गई बेटी और मुझे भी हमलावरों ने मारा।