बरही: ग्राम छिंदहाई पिपरिया निवासी युवक की मेडिकल अस्पताल में मौत, बरही पुलिस जांच में जुटी
Barhi, Katni | Nov 17, 2025 बरही थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदहाई पिपरिया निवासी एक युवक की मेडिकल अस्पताल जबलपुर में मौत हो गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मोविन कोल पिता मथुरा कोल उम्र 25 साव विगत कई दिन से बीमार था उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई बरही पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर मामले की जांच कर रही हैं।