नेपानगर: नेपानगर में नि:शुल्क सुपर स्पेशियलिटी शिविर, 60 से अधिक मरीजों को मिला जीवनदायी परामर्श!
नेपा लिमिटेड चिकित्सालय, नेपानगर में सीएमडी कमोडोर अरविंद वढेरा (वीएसएम) के मार्गदर्शन और डॉ. अनिल कुमार झंझडीवाल के निर्देशन में बहु-विशेषज्ञता नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 60 से अधिक मरीजों ने जांच व परामर्श प्राप्त किया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पियूष सूर्यवंशी ने बच्चों की मौसमी बीमारियों पर जानकारी दी,