टांडा: टांडा क्षेत्र के अमेदा सरैयां गांव में मां की शोकसभा का पैसा बच्चों की शिक्षा पर खर्च, 13 गरीब बच्चों के लिए एफडी कराई
टांडा थाना क्षेत्र के अमेदा सरैयां गांव में मां की शोकसभा का पैसा बच्चों की शिक्षा पर खर्च, सुनील वर्मा ने अपनी मां की शोकसभा पर 13 गरीब बच्चों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ( एफडी) कराई, मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे करीब सुनील वर्मा ने बताया कि भंडारे के बजाय गांव के 13 गरीब परिवारों के बच्चों के नाम 5100- 5100 रुपए की एफडी कराई गई है।