रावतसर: पल्लू पुलिस ने 138 किलो 685 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका सहित लग्जरी कार सवार तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
पल्लू पुलिस ने नशे पर बड़ी कार्रवाई तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है पुलिस से मंगलवार को मिली जानकारी अनुसार पल्लू पुलिस अवैध 138 किलो 685 ग्राम डोडा पोस्त छिलका सहित तस्करों अमनदीप सिंह सुमन प्रीत कौर व राजेंद्र सिंह जटसिख निवासी पंजाब को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लग्जरी कार को भी जप्त किया व तीनों नशा तस्करो पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।