पताही पुलिस ने बिहार एसटीएफ टीम के सहयोग से पचपकरी थाना के बाजार में छापेमारी कर 10 हजार के इनामी कुख्यात वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वांछित अपराधी कल्याणपुर थाना क्षेत्र बृन्दावन टोला अलखबेनी का मो शुफैद है ।गिरफ्तार अपराधी मो शुफैद पताही थाना कांड संख्या 96 /18 में फरार चल रहा था । जिसपर 10 हजार का इनाम घोषित था ।