सुसनेर: पगारा टोल नाके पर टोल कर्मी ने भीम आर्मी जिलाध्यक्ष से की अभद्रता, पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट में मामला किया दर्ज
मंगलवार की रात्रि 10 बजे आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष आगर मालवा ने बताया कि में ओर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष हम दोनों सुसनेर आरहे थे। पगारा टोल नाके पर शाम 6 बजे करीब गाड़ी नंबर से टोल काटने की बात को लेकर टोल कर्मी ने भीम आर्मी जिलाध्यक्ष को गालियां देने के साथ अभद्रता कर गाड़ी का गेट तोड़कर जाती सूचक शब्द से अपमानित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।