जनपद संतकबीरनगर में शुक्रवार 10 जनवरी 2026 को यातायात नियमों के पालन को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सभी थाना क्षेत्रों में बैंक, वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व यातायात पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 110 वाहनों से कुल 1,10,500 रुपये का सम्मन शुल्क वसूला गया।