दंतेवाड़ा: प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला पक्का मकान, इंदर राम के परिवार के चेहरे पर लौटी मुस्कान
विकासखंड गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत कौरगांव के श्री इंदर राम के चेहरे पर इन दिनों खुशियों की चमक साफ झलक रही है। वजह है प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मिला नया आशियाना। इस क्रम में श्री इंदर राम बताते है कि वहां एक कृषि मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे, लंबे समय से कच्चे घर में जीवन गुजार रहे थे। मिट्टी की दीवारें और फूस की छत बरसात के दिनों मे