इटाढ़ी: चौसा-मोहनिया मार्ग पर रोहनीभान के पास कार और बाइक की टक्कर में 1 युवक की मौत
Itarhi, Buxar | Sep 14, 2025 राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर रोहनीभान के समीप तेज रफ्तार कार और बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर में रोहनीभान निवासी 18 वर्षीय रोहित कुमार की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी और अन्य जख्मी हो गए। जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।