मझौली: मझौली थाना के गागेई बस्ती में महिला खुलेआम बेच रही थी गांजा, क्या पुलिस करेगी कार्रवाई?
Majhauli, Sidhi | Oct 19, 2025 सीधी जिले के मझौली थाना के गंगेई बस्ती में खुले आम गाजा बेचते हुए देखी गई महिला पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी या नहीं सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर खुलेआम दिनदहाड़े गंगेई बस्ती में गांजा बेचने का वीडियो वायरल हुआ है जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद भी इन लोगों पर नहीं हो रही कार्रवाई आज रविवार को 2:बजे वीडियो हुआ वायरल