कोटा: बेलगहना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी और देसी शराब के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
Kota, Bilaspur | Oct 7, 2025 बेलगहना पुलिस ग्रा बेलगहना में हिमांशु गुप्ता के घर रेड करवाई किया जहां हिमांशु गुप्ता के द्वारा टीन सेड के नीचे जमीन में छुपा कर29पाव जम्मू अंग्रेजी शराब,24पाव गोवा अंग्रेजी शराब,24 पाव देसी शराब,4 पाव वाइट चिप अंग्रेजी शराब तथा 7पाव मूड ऑफ अंग्रेजी शराब को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा