कोंडागांव: ग्राम बोरगांव में दुर्गा अष्टमी की रात जगराते का आयोजन, भक्तिमय गानों पर झूम उठे लोग
कोंडागांव जिले के ग्राम बोरगांव में बंग समाज द्वारा शारदीय नवरात्र को दुर्गा उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया जा रहा है।वही दुर्गा अष्टमी के अवसर पर मंगलवार की रात जगराते का आयोजन किया गया । जस जगराता एवं लोक कला मंच मोर संगवारी कुलभूषण चंद्राकर और उनकी टीम के द्वारा भगवान के हिंदी छत्तीसगढ़ी गानों की सुंदर प्रस्तुति दी गई , साथ झांकी भी निकाली गई।