परागपुर: उपमंडल प्रागपुर एवं देहरा में विभिन्न सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य के चलते कुछ सड़कों पर यातायात नहीं चलेगा-डीसी कांगड़ा
Pragpur, Kangra | Oct 13, 2025 सोमवार को डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनहित में विभिन्न सड़कों पर निर्माण कार्य के चलते वाहनों की आवाजाही पर स्थाई प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं।उन्होंने बताया की उप मंडल अधिकारी देहरा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य किया जा रहे हैं।