मथानिया पुलिस ने तिंवरी क्षेत्र में अवैध देशी शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी गंगाराम मेघवाल निवासी मेघवालों का बास तिंवरी को पकड़कर उसके कब्जे से देसी शराब के 48 पव्वे बरामद किए गए हैं।पुलिस ने मौके पर ही देसी शराब को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। फिलहाल पूछताछ जारी है।