राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत कासगंज में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान चलाया गया। यातायात पुलिस, एआरटीओ व जिला पूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंपों पर चेकिंग कर बिना हेलमेट चालकों को ईंधन न देने के निर्देश दिए। वहीं अभियान में 153 चालान काटे गए। 01 ओवरलोड वाहन सीज किया गया। ₹2.73 लाख शमन शुल्क वसूल किया गया।