खरगौन: शहर के वार्ड 30 में कई वर्षों से बिजली-सड़क की समस्या, रहवासियों ने नगर पालिका के खिलाफ जताई नाराजगी #jansamya
खरगोन। वार्ड 30 के अनमोल नगर, न्यू विद्युत नगर सहित आसपास की कॉलोनियों में स्थायी बिजली व्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं की समस्या अब भी बरकरार है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि अनमोल नगर में करीब 100 घर हैं, जहां पिछले दो दशक से स्थायी बिजली की मांग की जा रही है।