गोगरी: गोगरी पंचायत के तरबन्ना घाट पर दीपावली पर मिट्टी लेने गए मां-बेटा गड्ढे में धंसने से घायल
Gogri, Khagaria | Oct 17, 2025 गोगरी प्रखण्ड के गोगरी पंचायत के तरबन्ना घाट पर दिपावली पर्व में शुक्रवार की शाम पांच बजे घर आंगन भरने के लिए गए मिट्टी लेने गये माँ और बेटे धसना गिरने से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोगरी निवासी मिथुन पटेल के पत्नी पूनम देवी एवं पुत्र मोदी कुमार दिपावली पर्व को लेकर तरबन्ना घाट में एक गड्ढे में मिट्टी काटने के लिए गए थे। जब मां-बेटा मिट्टी काटने के लिए