कोंडागांव: कोंडागांव में तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी पर्व की धूम, बाजारपारा में शालिग्राम भगवान की निकली बारात
आज शनिवार को पूरे कोंडागांव नगर में तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही नगर का माहौल भक्तिमय रहा। महिलाओं ने घरों की सफाई-सजावट कर आंगनों में सुंदर रंगोलियाँ बनाई और तुलसी चौरा को फूल-मालाओं से सजाया।शाम होते ही नगर के घर-घर में पूरे परिवार द्वारा विधि-विधान से तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। पूजा-पाठ के बाद...