कुरसाकांटा: भारत-नेपाल सीमा के केलाबाड़ी में एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीली दवाइयाँ बरामद
महेंद्र प्रताप, कमांडेंट 52वीं वाहिनी एसएसबी अररिया के निर्देश पर बाह्य सीमा चौकी केलाबाड़ी के जवानों ने नशीली दवाओं की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। सीमा स्तंभ संख्या 161 के पास मोटरसाइकिल सवार मो. रिजवान (46) व बौना कासिम (40), निवासी केलाबाड़ी, सिकटी, अररिया से Dicyclomine HCL टैबलेट 500 पैकेट व Tramadol Hydrochloride कैप्सूल 980 पैकेट बरामद।