मखदुमपुर: इंदरपुर गांव में भक्ति की बयार, श्रीमद्भागवत कथा में झूम रहे श्रोता
मखदुमपुर प्रखंड के इंदपुर गांव में पिछले कई दिनों से भक्ति की बयार बह रही है गांव में पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में हो रहे साधु संतों की प्रवचन से पूरा वातावरण भक्ति में बना हुआ है वहीं गुरुवार की रात 8:00 प्रवचन करते श्री 1008 श्री कतरासिन मठाधीश स्वामी जी ने श्रीमद्भागवत कथा पर प्रकाश डाला ।