चितरा थाना के फौजदारबांक गांव में जमीन विवाद में मारपीट से गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद बुधवार रात 9 बजे सारठ CHC से बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि चाचा ने ही पुत्र व पत्नी संग मिलकर भतीजा व उनकी पत्नी को सब्बल से जानलेवा हमला कर दिया। वहीं CHC प्रभारी डॉ. जियाउल हक ने बताया कि दोनों के सिर में गंभीर चोट है।