मौसम की मार से फसल को बचाने के बाद धान मिजाई कर रहे किसानों की समस्या कम नहीं हुई है अब किसानों के धान पर चोरों की नजर पड़ गई है ग्राम चिचबोड में खलिहान में रखा लगभग 15 कट्टा धान की चोरी हो गई है पीड़ित किसान तेजराम साहू ने थाना रनचिरई में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।