चायल: चरवा थाना क्षेत्र के सटई में घर के बाहर बंधी कीमती भैंस चोरी, पीड़ित महिला का बुरा हाल, थाने में की गई शिकायत
कौशाम्बी चरवा थाना क्षेत्र के सटई गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के बाहर बंधी कीमती भैंस को खोलकर चोरी कर लिया। सुबह जब बाहर टहल रही दूसरी भैंस की जानकारी पड़ोसी ने दी, तो महिला बाहर निकली और एक भैंस गायब देख उसके होश उड़ गए।पीड़िता सुमित्रा देवी पत्नी चक्रधारी ने बताया कि उनके पति रोजी-रोटी के सिलसिले में बम्बई में रहते हैं।