फिरोज़ाबाद: पुलिस लाइन में परिवारों की लौटाई गई खुशियाँ, 5 विवादों का कराया गया सुलहनामा
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर में संचालित परिवार परामर्श केन्द्र तथा महिला हेल्प डेस्क ने कुल 05 घरेलू विवादों में आपसी सहमति से रविवार शाम 5 बजे करीब सुलहनामा कराते हुए परिवारों को फिर से साथ रहने का अवसर प्रदान किया। परामर्श केन्द्र में दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश दी गई और आपसी सहमति से विवादों का समाधान कराया गया।