वीरपुर अंचल कार्यालय में भूमि विवादों के निपटारे को लेकर शनिवार को दोपहर करीब बारह बजे से लेकर शाम के चार बजे तक जनता दरबार लगाया गया। सीओ भाई विरेंद्र ने बताया कि जनता दरबार में कुल तीन भूमि विवाद मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से दो मामलों का निष्पादन किया गया। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक परमा कुमार पासवान, राजस्व कर्मचारी व फरियादी मौजूद थे।