घाटमपुर: गुहेला के पास ट्रक ने बाइक सवार साले को मारी टक्कर, बहनोई की हुई मौत
सजेती में बाइक से साले के साथ जा रहे साले बहनोई की बाइक को तेज रफ़्तार ट्रक ने गुजेला के पास टक्कर मार दी।इस पर बहनोई अब्दुल्ला की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साला बाल बाल बच गया। हादसे के बाद मौके से मय ट्रक के चालक भाग निकला।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की है।थाना प्रभारी ने रविवार शाम 7 बजे बताया आवश्यक कार्रवाई की जा रही