बहरोड़: बहरोड में हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, पिस्टल और स्कॉर्पियो जब्त, आज होंगे कोर्ट में पेश
बहरोड़ जिले के भगवाड़ी कलां गांव में हुए लोकेश यादव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कुआं पूजन समारोह के दौरान युवक लोकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भगवाड़ी कलां निवासी सोनू शर्मा और नीमराना के गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया।