पीथमपुर: सागौर हादसे में मृत व्यक्ति का शव रखकर चक्काजाम करने वालों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया
Pithampur, Dhar | Oct 31, 2025 सागौर हादसे में मृत व्यक्ति का शव रखककर चक्काजाम करने वालो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण।पीथमपुर के सागौर क्षेत्र में गुरुवार को निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज पर पिलर चढ़ा रही क्रेन पलट गई थी तथा सर्विस रोड से गुजर रहे 2 पिकअप वाहनो पर गिर गई थी। इस हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत व 4 लोग घायल हुए थे।