खण्डार: खंडार के तीनों बंदों में खतरे के निशान पर पहुंचा पानी, रख-रखाव के अभाव में टूट सकते हैं बंदे
विगत दिनों में अतिवृष्टि की वर्षा के पानी से तीनों बंदे क्षमता से अधिक भराव पर चल रहे हैं। तीनों बंदों की पाड़ का निर्माण कई वर्षों पहले मिट्टी से किया गया है। मिट्टी की पुरानी पाड़ जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो रही है। बगरू बंद के ऊपर से चल रही चादर से छापर कॉलोनी जलमग्न हो रही है। बगरू बंद फूट जाता है तो हजार करीबन की आबादी में तबाही का मंजर बन जाएगा। दूसरी ओर