अशोक नगर: बुढ़िया गांव के 20 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, जिला अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
अशोकनगर के बुढ़िया गांव के रहने वाले 20 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र उमकार आदिवासी ने अपने घर पर ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार को वे लोग खेतों पर काम करने गए हुए थे शाम को वापस आए तो धर्मेंद्र घर में पड़ा हुआ था जिसने बताया कि कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया है। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।